अखिल भारतीय शिवाजी मजदूर जनता कल्याण समिति मध्य प्रदेश राज्य जिला इन्दौर प्रमुख पारस गवली यदि मप्र की मजदूर जनता के साथ अन्याय हुवा तो में चुप नहीं बेठोगा क्योंकि आज के समय में हर कोई अपनी जाति वादी का सहारा लेकर भोले भाले लोगों को भड़का रहे हैं जो कल तक देवी-देवताओं के मन्दिरों को तोड रहे थे भगवान की फोटो को चपल से रोद रहे थे वहीं कायर लोग आज भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं की हमें कोरोना वायरस से बचाओ यह वे लोग हैं जो सत्ता की राजनीति खेलने के लिए ग़रीब मजदूर जनता को भड़का कर अहिंसा फेलाते है जब पुलिस लाठीचार्ज करती है तो कायरो की तरह घरों में घुस जाते हैं में उन लोगों को यह कहना चाहता हूं की यदि तुम जाति का सहारा लेकर हिन्दू को हिन्दू से लडते हो और मंच पर खड़े होकर यह भाषण देते हो की हम निची जाती के लोग हैं हम ऊंची जाति के लोग हैं हम दलित है हम ठाकुर है और एक दूसरे को खुन में लहुलुहान करवाते हो और कहते हो की हम भूके रहना पसंद करते हैं लेकिन पराई जाती के लोगों से संहिता नहीं लेंगे लेकिन में उन लोगों को यह कहना चाहूंगा की जब तुम लोगों को अपने किसी रिश्तेदार के लिए खुन की जरूरत होती है तो कहा जाता है तुम्हारा यह वादा तुम्हारे यह विचार में देश की भोली भाली मजदूर जनता से अपील करता हूं की यह सभी सिर्फ सत्ता की राजनीति करने के लिए तुम लोगों को भड़काते हैं और खुद नेताओं के साथ बेठकर तुम्हारे साथ विश्वासघात करते हैं यही सच्चा है
• MADHYA LOKMARMIK