अखिल भारतीय शिवाजी मजदूर जनता कल्याण समिति मध्य प्रदेश राज्य जिला इन्दौर प्रमुख पारस गवली यदि मप्र की मजदूर जनता के साथ अन्याय हुवा तो में चुप नहीं बेठोगा क्योंकि आज के समय में हर कोई अपनी जाति वादी का सहारा लेकर भोले भाले लोगों को भड़का रहे हैं जो कल तक देवी-देवताओं के मन्दिरों को तोड रहे थे भगवान की फोटो को चपल से रोद रहे थे वहीं कायर लोग आज भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं की हमें कोरोना वायरस से बचाओ यह वे लोग हैं जो सत्ता की राजनीति खेलने के लिए ग़रीब मजदूर जनता को भड़का कर अहिंसा फेलाते है जब पुलिस लाठीचार्ज करती है तो कायरो की तरह घरों में घुस जाते हैं में उन लोगों को यह कहना चाहता हूं की यदि तुम जाति का सहारा लेकर हिन्दू को हिन्दू से लडते हो और मंच पर खड़े होकर यह भाषण देते हो की हम निची जाती के लोग हैं हम ऊंची जाति के लोग हैं हम दलित है हम ठाकुर है और एक दूसरे को खुन में लहुलुहान करवाते हो और कहते हो की हम भूके रहना पसंद करते हैं लेकिन पराई जाती के लोगों से संहिता नहीं लेंगे लेकिन में उन लोगों को यह कहना चाहूंगा की जब तुम लोगों को अपने किसी रिश्तेदार के लिए खुन की जरूरत होती है तो कहा जाता है तुम्हारा यह वादा तुम्हारे यह विचार में देश की भोली भाली मजदूर जनता से अपील करता हूं की यह सभी सिर्फ सत्ता की राजनीति करने के लिए तुम लोगों को भड़काते हैं और खुद नेताओं के साथ बेठकर तुम्हारे साथ विश्वासघात करते हैं यही सच्चा है


Popular posts
बेरोजगार मजदूर परिवारों को रोजगार दिलाने के लिए हर संभव प्रयास मध्य लोकमार्मिक अखबार बना राष्ट्रीय जनता की आवाज बेखोफ बेबाक सच्ची कलम संपादक पारस गवली
Image
इन्दौर थाना आजाद नगर क्षेत्र शान्ती नगर में 23 पेंटी अवैध शराब के साथ रखें हाथों पकड़ा गया निर्मल उर्फ फटू जिस गाड़ी से यह माल बरामद किया गया है वह सागर पिता कैलाश शिद्धे के नाम पर रजिस्टर है
Image
राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर नियुक्त पारस गवली जी राष्ट्रीय जन पार्टी मजदूर मोर्चा मजदूर परिवारों की आवाज को बुलंद बनाने के लिए हर संभव प्रयास जय भवानी जय शिवाजी हर हर महादेव
Image
मध्य लोकमार्मिक अखबार की खोजी खबर इन्दौर के थाना आजाद नगर क्षेत्र मयूर नगर गली नं 5 में दौ अक्टूबर की रात को अवैध शराब के माफियाओं ने खेला खूनी खेल खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाते हुवे हत्यारे अर्जुन उर्फ काणा अभी भी है पुलिस की गिरफ्त से बाहर
Image
राष्ट्रीय मजदूर मोर्चा मजदूर परिवारों की आवाज को बुलंद बनाने का पुरा प्रयास जो कहते हैं वह करते हैं मप्र राज्य जिला इन्दौर महानगर में मजदूर स्वराज्य राष्ट्रीय अध्यक्ष पारस गवली
Image