शिवाजी मजदूर जनता कर समिति मध्य प्रदेश राज्य जिला इन्दौर मुख्य प्रमुख पारस गवली जल्दी ही मध्य प्रदेश राज्य की जनता का दुख दर्द दूर करने के लिए शिवाजी जनता सेना मेदान में उतरने को है तैयार शिवाजी जनता सेना अपने कर्तव्य का पालन करते हुवे एवं मजदूर जनता की आवाज को बुलंद बनाने के लिए जय भवानी जय शिवाजी हर हर महादेव के नारों से मध्य प्रदेश के 52 जिलों में भगवा ध्वज लहराने को है तैयार शिवाजी जनता सेना के प्रमुख पारस गवली जी ने कहा है की राज्य में सरकार कांग्रेस की बने या भाजपा की किन्तु हमारी मजदूर जनता को इसका कभी भी लाभ नहीं मिलता है सत्ता धारी लोग सिर्फ अपना फायदा देखते हैं और मजदूर जनता हर बार समस्यायों में घिरी रहती है किन्तु अब नहीं मध्य प्रदेश में जन्मा हर एक युवा छत्रपति शिवाजी महाराज का रुप धारण करने को तैयार है और अपने अधिकारों को प्राप्त करने के लिए यदि हमें धर्म युद्ध करना पड़ा तो हम पिछे नहीं हटेंगे क्योंकि मध्य प्रदेश राज्य कोई ललू पंजू का राज्य नहीं है यह शेर की दहाड़ को काबू में करने वाला वीर शिवराजे है मध्य प्रदेश राज्य की मजदूर जनता श्री छत्रपती शिवाजी महाराज को अपना आराध्य गुरु मानकर यह आवाहन करते हैं यदि हमारे अधिकारों पर बाहारी राज्य के लोगों ने कब्जा किया तो उन्हें महाभारत देखने के लिए तैयार रहना होगा जय भवानी जय शिवाजी हर हर महादेव शिवाजी जनता सेना मुख्य प्रमुख पारस गवली
• MADHYA LOKMARMIK