खुले का जमाना बीता, अब कमरे वाले तीन बिजली सब स्टेशन बनेंगे

 हजारों वर्गफीट में खुले बिजली तारों का जंजाल, बड़ी-बड़ी डीपी। वहीं आपस में जुड़े ट्रांसफॉर्मर। पास में जाने में ही खतरे का अहसास। बिजली सब स्टेशन का ख्याल आते ही आमतौर पर यह दृश्य बन जाता है, लेकिन बदलती तकनीक के दौर में अब बिजली सब स्टेशन बदल गए हैं। इतने छोटे कि एक कमरे में समा जाए। ऐसे ही बिजली सब स्टेशन बनने का काम इसी महीने शुरू हो रहा है। नए गैस इंसुलेटेंट सब स्टेशन (जीआईएस) के रूप में बिजली सप्लाय के नए दौर की शुरुआत हो रही है। 13 करोड़ रुपए में तीन नए बिजली सब स्टेशन आकार लेंगे। इन्हें इसी साल शुरू किया जाना है। ये सब स्टेशन वोल्टेज पर्याप्त देने के अलावा शहर की बिजली व्यवस्था को और गुणवत्ता देंगे।


इससे एक बड़ा फायदा यह होगा कि  इस स्टेशन के बनने के बाद ग्रिड से होने वाले फाॅल्ट नहीं होंगे। इस सब स्टेशन से 11 और 33 केवी लाइन पर सप्लाय बराबर होती है। कम-ज्यादा वाेल्टेज की समस्या नहीं होती। बिजली कंपनी के अधीक्षण यंत्री (शहर) अशोक शर्मा ने बताया कि पहला सब स्टेशन मालवा मिल चौराहे पर बना था। इसके बाद तीन नए सब स्टेशन और बनाने की योजना बनाई। पश्चिम शहर संभाग के तहत सदर बाजार थाने के सामने की जमीन सब स्टेशन के लिए तय की गई है। इसी तरह राऊ और धार रोड स्थित ग्रीन पार्क काॅलोनी में जमीन 10 दिन में मिल जाएगी। 



ऊर्जा मंत्री प्रियव्रतसिंह ने तीनों सब स्टेशन जल्दी बनाए जाने के निर्देश दिए हैं। तीनों सब स्टेशन की क्षमता आठ-आठ मेगावाट की होगी। इस तरह इनसे हजारों उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली मिलेगी। सभी सब स्टेशन कम जगह में लगाए जाएंगे, लेकिन इनकी क्षमता ज्यादा बिजली प्रदान करने की होगी। एक माह में इन तीनों सब स्टेशन का काम शुरू कर दिया जाएगा।


Popular posts
बेरोजगार मजदूर परिवारों को रोजगार दिलाने के लिए हर संभव प्रयास मध्य लोकमार्मिक अखबार बना राष्ट्रीय जनता की आवाज बेखोफ बेबाक सच्ची कलम संपादक पारस गवली
Image
इन्दौर थाना आजाद नगर क्षेत्र शान्ती नगर में 23 पेंटी अवैध शराब के साथ रखें हाथों पकड़ा गया निर्मल उर्फ फटू जिस गाड़ी से यह माल बरामद किया गया है वह सागर पिता कैलाश शिद्धे के नाम पर रजिस्टर है
Image
राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर नियुक्त पारस गवली जी राष्ट्रीय जन पार्टी मजदूर मोर्चा मजदूर परिवारों की आवाज को बुलंद बनाने के लिए हर संभव प्रयास जय भवानी जय शिवाजी हर हर महादेव
Image
मध्य लोकमार्मिक अखबार की खोजी खबर इन्दौर के थाना आजाद नगर क्षेत्र मयूर नगर गली नं 5 में दौ अक्टूबर की रात को अवैध शराब के माफियाओं ने खेला खूनी खेल खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाते हुवे हत्यारे अर्जुन उर्फ काणा अभी भी है पुलिस की गिरफ्त से बाहर
Image
राष्ट्रीय मजदूर मोर्चा मजदूर परिवारों की आवाज को बुलंद बनाने का पुरा प्रयास जो कहते हैं वह करते हैं मप्र राज्य जिला इन्दौर महानगर में मजदूर स्वराज्य राष्ट्रीय अध्यक्ष पारस गवली
Image