इंदौर वार्ड क्रमांक 54 इदरीश नगर गली नंबर 1 में खुले चेंबर के ढक्कन दे रहे हैं बड़ी दुर्घटना को बुलावा इसी तरह की घटना शान्ती नगर भिलेट बाबा चोक गली नं 2 में हुई थी जिसकी सिकायत क्षेत्र पार्षद मंजू राकेश गोयल के कार्यलय पर कइ बार की किन्तु कोई लाभ नहीं मिला और जब इस खुले चैंबर के ढकन से दुर्घटना बढने लगी तो इसे अखबार में दिनांक 27/72019 को प्रकाशित किया गया जिससे पढकर क्षेत्र पार्षद मंजू राकेश गोयल का भाई दिलीप नागराज ने अखबार बांट रहे हाकर से सारे अखबार छिन लिए एवं जान से मारने की धमकी देते हुए पार्षद पद का दुरुपयोग किया आखिर कब तक गरीब मजदूर जनता इन नेता पार्षदों के डर से अपनी परेशानियों का दबाती रहेगी
• MADHYA LOKMARMIK